नई दिल्ली: बीसीसीआई के महिला प्रीमियर लीग (WPL) की पांच टीमों की घोषणा के बाद विदेश की महिला क्रिकेटरों ने इसे ऐतिहासिक दिन करार दिया है। उनका कहना है कि इसका पूरी दुनिया में महिला खेलों पर काफी असर पड़ेगा। बीसीसीआई ने पहली डब्ल्यूपीएल की पांच टीमों की बिक्री से 4669.99 करोड़ रुपये हासिल किए जबकि अडानी स्पोटर्सलाइन ने अहमदाबाद टीम के लिए सबसे अधिक 1289 करोड़ रुपये खर्च किए।
इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बनी ईशा गुहा ने लिखा, ‘महिलाओं के खेल के लिये ऐतिहासिक दिन।’ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लिसा स्थालेकर ने लिखा, ‘यह निश्चित रूप से ऐतिहासिक है। महिलाओं का खेल अभी से ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है जबकि इसमें अभी तक एक भी मैच नहीं खेला गया है। यह काफी रोमांचक है। बीसीसीआई और इसमें जुड़े सभी लोगों को बधाई। आईपीएल टीम मालिकों मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने 912.99 करोड़ रुपये, 901 करोड़ रुपये और 810 करोड़ रुपये में सफल बोलियां लगाई। आस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगान शट ने लिखा कि यह सिर्फ महिला क्रिकेट के लिये ही नहीं बल्कि दुनिया भर के महिला खेलों के लिये शानदार है। न्यूजीलैंड की फ्रांसिस मैके ने लिखा, ‘महिला क्रिकेट के लिये बहुत बड़ा दिन। ये संख्या तो देखिये। महिला प्रीमियर लीग के लिये अब इंतजार नहीं कर सकती।’
इंग्लैंड की तेज गेंदबाज केट क्रास ने अतीत में महिलाओं के खेल को कमतर आंकने वालों को नसीहत दी। उन्होंने कहा, ‘बीसीआई ने कुछ विशेष को मान्यता दी है और इससे महिला क्रिकेटरों को वो मंच मिलेगा जिसकी वे हकदार हैं।’ दक्षिण अफ्रीका की मारिजाने काप, इंग्लैंड की डेनियल वाट और ऑस्ट्रेलियाई होली फर्लिंग ने महिलाओं की लीग ‘जिंदगी बदलने’ वाली होगी।
ऐप पर पढ़ेंउर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने बोल्ड लुक्स से सुर्खियों में रहती हैं। रविवार को उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अजीबो गरीब आउटफिट पहना। उर्फी ने व्हाइट बिकिनी पहना...
ऐप पर पढ़ेंAthiya Shetty Mehendi Ceremony: अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 23 जनवरी को सात फेरे लिए। नो फोन पॉलिसी के चलते उनकी प्री वेडिंग की तस्वीरें नहीं आ पाई थीं। शादी...
4 घंटे पहले23 जनवरी को फिल्म एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल शादी के बंधन में बंधे। दोनों ने साउथ रीति-रिवाज से शादी की थी। इनकी शादी मुंबई से दूर खंडाला में...