सिडनी: ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग यानी BBL में एक अजीबोगरीब वाकया हुआ। बल्लेबाज ने इतना ऊंचा शॉट खेला कि बॉल सीधे जाकर स्टेडियम की छत से टकरा गई। गेंद टकराने के बाद जब नीचे आई तो हर कोई अंपायर की ओर देख रहा था। फील्डिंग साउड को उम्मीद थी कि इसे डेड बॉल घोषित किया जाएगा, लेकिन अंपायर ने दोनों हाथ उठाकर सिक्स का इशारा कर दिया, जिसके बाद अब एक नई बहस शुरू हो चुकी है।
चलिए अब आपको थोड़ा विस्तार से बताते हैं। दरअसल, शनिवार को मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स की टक्कर थी। स्टार्स की पारी के तीसरे ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज दो क्लार्क ने रेनेगेड्स के पेसर विल सदरलैंड की बॉल पर ऐसा हवाई फायर मारा कि हर कोई आसमां की ओर देखने लगा। बॉल स्टेडियम की छत से टकराकर 30 यार्ड सर्किल के भीतर ही गिर गई। ऑन फील्ड अंपायर ने तुरंत छक्के का इशारा कर दिया।
13 ओवर बाद भी एक ऐसी ही घटना देखने को मिली, जब ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर ने टॉम रॉजर्स की बॉल छत पर टांग दी। यहां गेंद पिच के करीब आकर गिरी, लेकिन फिर से छह रन दिए गए। रेनेगेड्स के कप्तान आरोन फिंच सहित कई लोगों ने इस फैसले की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘आज रात ये दो आसान कैच होते। वे दोनों सीधे ऊपर थे। दोनों आउट हो जाते।
वैसे आरोन फिंच का इसे दोगलापन ही कहा जाएगा क्योंकि ये नियम भी उनकी वजह से ही अस्तित्व में आया था। बीबीएल-2 के दौरान फिंच की वजह से ही नियमों में बदलाव किया गया था। छक्के के लिए जा रहा फिंच का एक शॉट स्टेडियम के बंद छत से टकरा गया था, तब इसे डेड बॉल घोषित किया गया था। विवाद के बाद नियमों में बदलाव हुआ, जिसके बाद ऐसे मामलों में छक्का दिया जाने लगा।
Propose Day Bollywood Songs: वैलेंटाइन्स वीक शुरू हो चुका है। 8 तारीख को प्रपोज डे है।अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अपने दिल की बात 'उन' तक पहुंचाने के लिए...
एक घंटा पहलेडायरेक्टर करण जौहर के 7 फरवरी को अपने बच्चों का छठा बर्थडे मनाया। इस मौके पर पापा जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दोनों बच्चों को जन्मदिन की...
17 मिनट पहलेकॉपी लिंकनवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी वाइफ आलिया के बीच शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मां और पत्नी के बीच चल रहे विवाद की वजह से...