टाटा की गाड़ियों पर फरवरी में मिल रहा बंपर डिस्काउंट
टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी गाड़ियों पर बंपर छूट दे रहा है, आइए जानते हैं कंपनी की किस कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट…
- News18Hindi
- Last Updated:
February 13, 2020, 6:15 PM IST
Tata Tigor
टाटा ने टिगोर को मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज और फोर्ड एस्पॉयर को टक्कर देने के लिए मार्केट में उतारा था. हाल ही में कंपनी ने टिगोर का फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च किया है. कॉम्पैक्ट सिडान सेगमेंट में इस कार ने अच्छा परफॉर्म किया है. लोगों में ये कार काफी पॉपुलर भी है. टिगोर के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर आपको 70 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल जाएगा.
Tata Tiago
टिगोर फेसलिफ्ट के जैसे टाटा ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार टियागो का भी फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है. जिसके चलते अब कंपनी बीएस-4 मॉडल पर 50 हजार रुपए तक की छूट दे रही है. टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक टियागो ने Maruti Suzuki Wagon R और Hyundai Santro को कड़ी टक्कर दी है.
Tata Nexon
हुंडई वेन्यू और महिंद्रा XUV300 को टक्कर देने के लिए टाटा ने नेक्सॉन को भी हाल ही में नए अवतार में लॉन्च किया है. नेक्सॉन फेसलिफ्ट का लुक पहले से और बेहतर नजर आ रहा है. लेकिन पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए कंपनी ग्राहकों को अब इस कार पर 55 हजार रुपए तक की छूट दे रही है.
Tata Harrier
Kia Seltos और MG Hector के मार्केट में आने के बाद इस SUV के लिए कॉम्पटीशन बढ़ गया है. इस स्टाइलिश एसयूवी पर टाटा 1.3 लाख रुपए तक की छूट दे रही है.
Tata Hexa
टाटा की SUV Hexa पर आपको दो लाख रुपए तक की छूट मिल सकती है. कार पर 1.5 लाख रुपए तक के कैश बेनिफिट्स के साथ-साथ 50 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. ये कार स्पेस और पावर के मामले में काफी अच्छी है. इसमें 2.2-litre डीजल इंजन मिलता है. ये एक परफेक्ट सिक्स और सेवन सीटर कार का रोल प्ले करती है.
Tata Bolt
कंपनी की ये हैचबैक पुरानी जरूर है, लेकिन इसमें कमाल का केबिन स्पेस मिलता है. बोल्ट पर आपको 80 हजार रुपए तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं. इसमें 90hp की पावर देने वाला टर्बो पेट्रोल इंजन और 75hp की ताकत देने वाला डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है.
Tata Safari Storme
अगर आपका SUV लेने का प्लान है, तो आप टाटा की सबसे पॉपुलर गाड़ियों में से एक टाटा सफारी स्टॉर्म खरीद सकते हैं. इस कार पर कंपनी 55 हजार रुपए तक की छूट दे रही है.
Tata Zest
बोल्ट के जैसे ये कार भी अपने राइवल्स के कंपेरिजन में पुरानी और आउटडेटेड मालूम पड़ती है. लेकिन कम्फर्ट और स्पेस के मामले में जेस्ट अच्छी कार है. इस कार पर आप 90 हजार रुपए तक की बचत कर सकते हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऑटो से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: February 13, 2020, 6:15 PM IST