दही कॉर्न ब्रेड रोल (Curd Corn Bread Roll) – सुबह के नाश्ते में या शाम की चाय के साथ दही कॉर्न ब्रेड रोल बनाकर खाया जा सकता है. इस फू़ड डिश को बनाने के लिए उबले कॉर्न, दही, ब्रेड और मसालों को मिक्स कर स्टफिंग तैयार की जाती है और फिर इनसे रोल बनाकर फ्राई किया जाता है.