7 Mukhi Rudraksha Benefits: धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सात मुखी रुद्राक्ष पहना जाता है. सावन में इसे धारण करना बेहद फलदायी है. सात मुखी रुद्राक्ष में मां लक्ष्मी वास करती हैं. इसे धारण करने वालों की धन-सम्पति, कीर्ति में वृद्धि होती है. सदा धनागमन बना रहता है. रुद्राक्ष सही विधि के बाद ही धारण करें तभी इसका पूर्ण लाभ मिलेगा.