अपने चार ओवर में पार्शवी ने सिर्फ 5 रन खर्च किए जिसमें एक रन वाइड का भी शामिल है जबकि उनके खाते में कुल 4 विकेट भी आए। यही कारण है कि टीम इंडिया ने श्रीलंकाई खेमे को सिर्फ 59 रन के स्कोर पर रोक कर अपने लिए जीत की राह को आसान बना लिया।
कौन हैं पार्शवी चोपड़ा?
16 साल की पार्शवी चोपड़ा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से हैं। हालांकि वह 10 साल की उम्र से ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रही हैं। विश्व कप से पहले पार्शवी चोपड़ा को पिछले साल पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ अंडर-19 में शामिल किया गया था।
पार्शवी ग्रेटर नोएडा में युवराज सिंह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्टूडेंट हैं। पार्शवी का जब विश्व कप की टीम में चयन हुआ था तो उन्हें बिल्कुल यकीन नहीं हुआ था। टीम में चयन के बाद पार्शवी ने कहा था कि, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी कम उम्र में भारत के लिए अंडर-19 में चुनी जाउंगी। मैंने जब बीसीसीआई के वेबसाइट पर टीम में अपना नाम देखा तो हैरान थी। इसके बाद से मुझे बधाई संदेश आने लगे थे। मैं टीम में चुने जाने के बाद काफी खुश थी।’
पार्शवी के साथ सौम्या तिवारी ने भी मचाया धमाल
मैच पहले तो पार्शवी चोपड़ा ने अपनी गेंदबाजी से सनसनी मचाई थी। इसके बाद बल्लेबाजी में सौम्या तिवारी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। सौम्या ने 15 गेंद में 28 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके भी लगाए। सौम्या के अलावा शेफाली वर्मा ने 10 गेंद में 15 रनों की पारी खेली जबकि श्वेता सहरावत ने 13 रनों की पारी खेली।