कॉन्वे मैच में 65 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए जबकि कप्तान केन विलियमसन 68 गेंद में 53 रनों के बाद अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए। इन दोनों के आउट होने के बाद पाकिस्तान को वापसी का एक मौका मिल गया था लेकिन कीवी बल्लेबाजों के बीच छोटी-छोटी साझेदारियों पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फेरते चले गए।
इस बीच ग्लेन फिलिप्स ने अपने पैर जमा लिए। लगातार गिर रहे विकेट के बीच ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना जारी रखा और अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद में 42 गेंद में 63 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और चार बेहतरीन छक्के भी लगाए। इस तरह फिलिप्स ने अंतिम ओवरों में बिना किसी जोखिम को टीम को जीत दिला दी।
फखर जमां शतक हुआ बेकार
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज बल्लेबाज फकर जमां ने 122 गेंद में 101 रनों की पारी खेली लेकिन टॉप ऑर्डर में शान मसूद और कप्तान बाबर आजम ने टीम को निराश किया। हालांकि मोहम्मद रिजवान ने एक फिर से सफेद गेंद में अपने फॉर्म को साबित करते हुए 74 गेंद में 77 रनों की पारी खेली। रिजवान ने अपनी इस पारी में 6 चौके लगाए।
इसके अलावा आगा सलमान ने 45 रनों की पारी खेली जबकि हारिस सोहेल ने 22 रनों का योगदान। इन दोनों के बाद और कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तान के दहाई का आंकड़ा पार नहीं सका। इस कारण टीम 300 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सकी।