पहले टेस्ट में हार बची पाकिस्तान
न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था। मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में टॉम लाथम के शतक और केन विलियमसन के नाबाद दोहरे शतक से 612 रन बनाकर पारी को घोषित कर टीम 174 रनों की बढ़त हासिल की थी। इसके जवाब में पाकिस्तान ने खेल के पांचवें 311 रन बनाकर 138 रन का लक्ष्य रखा लेकिन खराब रौशनी के कारण खेल को समय से रोक दिया गया।
दिन की समाप्ति की घोषणा किए जाने तक कीवी टीम ने एक विकेट पर 61 रन बना लिए थे और उसे मैच जीतने के लिए सिर्फ 77 रन की जरूरत थी। हालांकि दोनों
टीमों के बीच यह मुकाबला ड्रॉ रहा।
इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से मिली थी हार
न्यूजीलैंड से पहले इंग्लैंड की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर आए थे। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसके घर में उसे 3-0 से रौंदकर शर्मनाक हार दी थी। इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट में उथल पुथल का माहौल है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पहले मैच में पाकिस्तान पर हार मंडरा रहा था लेकिन वह किसी तरह से टल गया है। ऐसे में मेजबान टीम की कोशिश होगी कि वह कीवी टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करें।