नई दिल्ली
ओप्पो ने अपनी फाइंड X2 (Find X2) सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन Find X2 5G और Find X2 Pro 5G लॉन्च किए हैं। यह कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज है। ओप्पो की इस सीरीज में कई धांसू फ्लैगशिप फीचर्स मौजूद हैं। ओप्पो फाइंड X2 फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन को 64,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। यह फोन ओशियन ग्लास और ब्लैक सैरेमिक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
120 कोरोना वॉरियर्स को Find X2 Pro गिफ्ट करेगा ओप्पो
ओप्पो ने फोर्ब्स इंडिया के साथ अपने ‘अल्टिमेट 120’ इनेसशेटिव के लिए पार्टनरशिप की है जिससे तहत कंपनी 120 कोरोना वॉरियर्स को फाइंड X2 प्रो गिफ्ट करेगा।
ओप्पो फाइंड X2 सीरीज की खूबियां
ओप्पो फाइंड X2 सीरीज के दोनों फोन में कैमरा और बैटरी को छोड़कर बाकी स्पेसिफिकेशंस काफी मिलते जुलते हैं। दोनों स्मार्टफोन्स में 6.7 इंच QHD+ अल्ट्रा विजन कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1440 X 3168p है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन के डिस्प्ले में टॉप लेफ्ट कॉर्नर में पंचहोल कट आउट दिया गया है। जिसमें फ्रंट कैमरा प्लेस किया गया है।
फाइंड x2
मिलेगा स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ 12GB LPDDR5 रैम दी गई है। फाइंड X2 में 256GB UFS 3.0 इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं प्रो मॉडल में 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। प्रो मॉडल में 48MP के मेन कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं फाइंड X2 में 48MP + 12MP + 13MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन 32MP f/2.4 फ्रंट कैमरा के साथ आते हैं।
38 मिनट में फुल चार्ज होगा फोन
फोन के प्रो वर्जन में 4,260mAh और फाइंड x2 में 4,200mAh बैटरी दी गई है। दोनों फोन में 65W SuperVooc 2.0 चार्जिंग दी गई है। जिससे ये दोनों फोन 38 मिनट में फुल चार्ज हो जाते हैं।
समरी | |
---|---|
परफॉर्मेंस | Snapdragon 865 |
स्टोरेज | 256 GB |
कैमरा | 48MP + 12MP + 13MP |
बैटरी | 4200 mAh |
डिस्प्ले | 6.7″ (17.02 cm) |
रैम | 12 GB |