हाइलाइट्स:
- नोकिया एक्स सीरीज मोबाइल्स की खूबियां जबरदस्त
- कीमत का एचएमडी ग्लोबल ने नहीं किया है खुलासा
- नोकिया जी सीरीज के दो मोबाइल्स भी हुए हैं लॉन्च
HMD Global ने आज Nokia X Series Mobiles से पर्दा उठाते हुए दो शानदार फोन Nokia X10 5G and Nokia X20 5G लॉन्च किए, जो कि बेहतरीन लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस हैं। गुरुवार को ग्लोबल लॉन्च इवेंट में नोकिया के ये मिड रेंज स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए, जिनकी कीमत की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। नोकिया ने इन दोनों स्मार्टफोन्स को Qualcomm Snapdragon 480 5G प्रोसेसर, क्वॉड रियर कैमरा, 4470 एमएएच की बैटरी समेत कई खास खूबियों के साथ पेश किया है।
ये भी पढ़ें-Nokia G10 और Nokia G20 स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, देखें स्पेसिफिकेशन डीटेल्स
आज आपको यूके में लॉन्च नोकिया एक्स सीरीज के दोनों नए मोबाइल नोकिया एक्स10 और नोकिया एक्स20 की स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कलर ऑप्शन समेत सारी डीटेल्स बताएंगे, जिससे आपको पता चल पाएगा कि नोकिया के इन 5जी मोबाइल्स की क्या बाकी कंपनियों के 5जी मोबाइल्स से टक्कर हो पाएगी?
ये भी पढ़ें-LG स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी! फोन बिजनेस बंद, लेकिन 3 साल तक मिलेगा OS Update
बेहतरीन लुक और पावरफुल फीचर्स वाला मोबाइल
नोकिया के इन दोनों 5जी फोन में क्या कुछ खास है?
नोकिया एक्स सीरीज के दोनों स्मार्टफोन Nokia X20 और Nokia X10 में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 11 पर बेस्ड इन दोनों स्मार्टफोन्स में Qualcomm Snapdragon 480 5G प्रोसेसर लगा है। एचएमडी ग्लोबल ने जहां नोकिया एक्स 10 को 4 GB और 6GB RAM के साथ ही 64 GB और 128 GB स्टोरेज के साथ पेश किया है, वहीं Nokia X20 को 6 GB और 8 GB RAM के साथ ही 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया है।
ये भी पढ़ें-Realme C20 First Impression: नया सस्ता फोन रियलमी सी20 के बारे में जानें सबकुछ

भारत में जल्द लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन्स
बैटरी और कैमरा
नोकिया एक्स सीरीज के दोनों मोबाइल Nokia X10 और Nokia X20 में 4,470mAh की बैटरी दी गई है, जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। वहीं कैमरे की बात करूं तो नोकिया एक्स20 में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो ZEISS optics से लैस है। इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। वहीं नोकिया एक्स10 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी है। है। एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया एक्स सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोन्स पर 3 साल तक के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेडेशन का दावा किया है।
ये भी पढ़ें-30 हजार रुपये से कम में मिल रहे Daikin के शानदार विंडो और Split AC, छूट का भी फायदा