मारुति सुजुकी इंडिया
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने गुरुवार को कहा कि मार्च में उसकी कुल बिक्री 1,67,014 इकाई रही.
एमएसआई ने एक बयान में कहा कि मार्च 2020 में घरेलू बिक्री लगभग 48 प्रतिशत घट गई थी. उल्लेखनीय है कि मार्च 2021 में घरेलू बिक्री, मार्च 2019 के स्तर तक ही पहुंच पाई है. इसके अलावा M&M, ESCORTS और Toyota ने भी मार्च में अनुमान से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं.
Toyota
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने गुरुवार को बताया कि उसने मार्च, 2021 में कुल 15,001 इकाई की बिक्री की है. कंपनी ने बताया कि मार्च, 2013 के बाद उसने पहली बार मार्च में सर्वाधिक बिक्री का आंकड़ा प्राप्त किया है. कंपनी ने मार्च, 2020 में 7023 इकाई की बिक्री की थी. फरवरी, 2021 में कंपनी ने 14,075 इकाई की बिक्री की थी.ये भी पढ़ें : जानिए दुनिया के मशहूर गाड़ियों के ब्रांड नाम के पीछे की कहानी, BMW से टेस्ला तक काफी रोचक है किस्सा
Escorts
मार्च में Escorts की कुल बिक्री 126.6 फीसदी बढ़कर 12,337 यूनिट रही है. पिछले साल के मार्च में कंपनी ने कुल 5,444 वाहन बेचे थे. महीने दर महीने के आधार पर देखें तो कंपनी की कुल बिक्री में 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. इसी साल की फरवरी में कंपनी ने 11,230 वाहन बेचे थे.
M&M
मार्च 2021 में M&M की कुल बिक्री 40,403 यूनिट पर रही है वहीं कुल ट्रैक्टर बिक्री 30,970 यूनिट रही है. कंपनी ने पिछले साल के मार्च में 13,613 और इसी साल फरवरी में 28,146 ट्रैक्टर बेचे थे.