हाइलाइट्स:
- जियो के टॉप-अप वाउचर 10 रुपये से शुरू होते हैं
- जियो टॉप-अप वाउचर की वैलिडिटी अनलिमिटेड है
- इनका इस्तेमाल इंटरनैशनल सर्विसेज के लिए भी किया जा सकता है
Reliance Jio ना केवल प्रीपेड पैक, पोस्टपेड प्लान और डेटा प्लान ऑफर करती है, बल्कि कंपनी के पास टॉप-अप वाउचर भी हैं। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को टॉक टाइम के लिए 6 टॉप-अप वाउचर का ऑप्शन देती है। इन वाउचर की शुरुआत 10 रुपये से होती है। टॉप-अप वाउचर की अधिकतम कीमत 1 हजार रुपये है। आइये आपको बताते हैं जियो के इन टॉप-अप वाउचर के बारे में सबकुछ…
गौर करने वाली बात है कि जियो के सभी टॉप-अप वाउचर का इस्तेमाल इंटरनैशनल सर्विसेज के लिए भी किया जा सकता है।
10 रुपये वाला जियो टॉप-अप वाउचर
रिलायंस जियो के 10 रुपये वाले टॉप-अप वाउचर में 7.47 रुपये टॉक टाइम मिलता है। इस टॉप की वैलिडिटी अनलिमिटेड है।
20 रुपये वाला जियो टॉप-अप वाउचर
इस वाउचर में 14.95 रुपये टॉक टाइम मिलता है। इसकी वैलिडिटी भी अनलिमिटेड है।
50 रुपये वाला जियो टॉप-अप वाउचर
इस वाउचर में 39.37 रुपये टॉक टाइम मिलता है। यह वाउचर भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है।
100 रुपये वाला जियो टॉप-अप वाउचर
इस वाउचर में 81.75 रुपये टॉक टाइम मिलता है। वाउचर की वैलिडिटी अनलिमिटेड है।
500 रुपये वाला जियो टॉप-अप वाउचर
इस टॉप-अप वाउचर में 420.73 रुपये टॉक टाइम ऑफर किया जाता है। इसकी वैलिडिटी भी अनलिमिटेड है।
1 हजार रुपये वाला जियो टॉप-अप वाउचर
इस टॉप-अप वाउचर में 844.46 रुपये टॉक टाइम मिलता है। इसकी वैलिडिटी अनलिमिटेड है।