ईस्ट लंदन: स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के नाबाद अर्धशतकों की मदद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 56 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने वाली भारतीय टीम ने 20 ओवर में दो विकेट पर 167 रन बनाये। जवाब में वेस्टइंडीज टीम चार विकेट पर 111 रन ही बना सकी। भारत के लिये सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया और मंधाना ने 33 रन की साझेदारी की।
भाटिया को ऑफ स्पिनर करिश्मा रामहाराक ने 18 के स्कोर पर आउट किया। वह ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में विकेटकीपर रशादा विलियम्स को कैच देकर लौटी। हरलीन देयोल ज्यादा देर टिक नहीं सकी और तेज गेंदबाज शनिका ब्रूस की गेंद पर पगबाधा आउट हो गई। दो विकेट 52 रन पर गिरने के बाद मंधाना और हरमनप्रीत ने पारी को संभाला। पहले मैच में तबीयत खराब होने के कारण बाहर रही हरमनप्रीत ने 35 गेंद में आठ चौकों की मदद से 51 रन बनाये।मंधाना ने 51 गेंद में 74 रन बनाये। दोनों ने करीब 12 ओवर क्रीज पर डटे रहकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। मंधाना ने अपनी पारी में दस चौके और एक छक्का जड़ा। वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद भी 4 विकेट पर 111 रन ही बनाए। सलामी बल्लेबाज ब्रिटनी कूपर पहली ही गेंद पर आउट हो गईं। 25 रन पर ही टीम ने तीन विकेट खो दिये थे। इसके बाद शेमैनी कैम्पबेल और हेली मैथ्यूज (34 नाबाद) ने 71 रनों की साझेदारी बनाई। लेकिन टीम की जीत के लिए यह काफी नहीं था। गेंदबाजी में स्पिनर राधा यादव ने चार ओवर में सिर्फ दस रन देकर शेमाइन कैंपबेल (47) का विकेट लिया। वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 96 रन था जब सिर्फ 15 गेंद बाकी थी। दीप्ति शर्मा ने 24 रन देकर दो विकेट लिये।
ऐप पर पढ़ेंभोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर अपने गाने की वजह से सुर्खियों बटोर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में रिलीज हुआ अभिनेता का नया गाना 'मुरुगिया तसली...
दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर की आज सुबह तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें अचानक सीने में दर्द होने लगा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब अभिनेता की हेल्थ से...
एक घंटा पहलेबॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आजकल अपनी फिल्म शहजादा को लेकर चर्चा में है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च हुआ है। अब कार्तिक अपनी फिल्म का लगातार प्रमोशन कर...