- Hindi News
- Career
- Admit Card Of Agniveer Vayu Issued, Exam Will Be Held From 18 To 24 January 2023
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु 2022 भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। इससे पहले भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु 2022 भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख और शहरों की लिस्ट जारी की थी। इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी से 24 जनवरी 2023 को किया जाएगा। जिसके लिए एग्जाम डेट और एग्जाम सिटी 06 जनवरी 2023 को जारी की गई है। वहीं फाइनल इनरोलमेंट लिस्ट 10 जून 2023 को जारी होगी।
तीन स्टेप में होगा सिलेक्शन
आईएएफ अग्निवीर वायु भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन तीन स्टेप में होगा। पहले स्टेप में ऑनलाइन परीक्षा होगी, दूसरे स्टेप में ऑनलाइन एग्जाम और फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा। साथ ही एडेप्टेबिलिटी टेस्ट वन और टू होगा और तीसरे स्टेप में मेडिकल एग्जाम लिया जाएगा।
सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट फरवरी में प्रकाशित होगी। आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी और महिला उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों के सीने की चौड़ाई कम से कम 77 सेमी हो। वे सीना 5 सेमी फुला सकें।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- रजिस्टर्ड उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
- होमपेज पर, अग्निवीर वायु के लिए परीक्षा तिथि और परीक्षा शहर का नाम 01/2023 लॉग इन में उपलब्ध है।
- एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 24 से 48 घंटे पहले ही कैंडिडेट्स लॉग इन के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा।
- अब उम्मीदवारों को अपनी ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करना होगा।
- डिटेल्स जमा करने के बाद, प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा
- इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट ले लें।