Prayagraj News : नए साल का जश्न मनाते लोग। – फोटो : अमर उजाला।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बांहों में नए साल की खुशियां और आंखों में उम्मीदों की नई रोशनी भरकर लोगों ने शनिवार की आधी रात घरों से लेकर होटलों- क्लबों तक जी भर कर मस्ती की। सतरंगी झालरों से सजे होटलों में थर्टी फर्स्ट नाइट पार्टियां देखने लायक थीं। जश्न में में बच्चों से लेकर बड़े तक एक साथ झूमते-थिरकते रहे। वर्ष 2022 की आखिरी रात को यादगार और खुशगवार बनाकर संगमनगरी में मस्ती और धमाल के बीच इसी तरह लोगों ने नए साल में प्रवेश किया।
नए साल की अगवानी में सिविल लाइंस से लेकर बैरहना तक एक जैसा माहौल रहा। होटलों-क्लबों से लेकर घरों की छतों तक पर डीजे पर डांस करने और झूमने और थिरकने के लिए लोग दिल खोल कर निकले।
होटलों में इस बार सतरंगी झालरों की सजावट के बीच कॉकटेल पार्टियां हुईं। नए साल की खुशियों को लोगों ने दिल खोल कर साझा किया। किसी ने अपने गार्डेन में दोस्तों के साथ थर्टी फर्स्ट नाइट का बंदोबस्त किया तो किसी ने होटलों के बंद कमरों में। क्लबों मे भी नए साल के आगमन का जश्न खूब मना। सिविल लाइंस के होटल मिलेनियम इन में नए साल केजश्न में फिल्मी, भोजपुरी गीतों पर युवाओं ने जमकर धमाल मचाया। जब लगावेलू तूं लिपिस्टिक/ हीलेला आरा डिस्ट्रिक्ट… के अलावा नाकाबंदी, छम्मा-छम्मा, मेरी आख्यां का ए कॉजल… जैसे गीतों के बोल पर जमकर नृत्य हुआ।
इसी तरह बीएचएस के सामने रेस्टोरेंट में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की यादगार पार्टी हुई। न्यू ईयर पर नाइट पार्टी में युवाओं केसाथ युगलों ने जमकर मस्ती की। पार्टियों में नृत्य, गायन के साथ तरह-तरह के व्यंजनों का स्वाद भी लोगों ने चखा और नए साल के आगमन की खुशियों को दिल खोलकर साझा किया। इसी तरह एमजी मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, बीएचएस वाली सड़क के अलावा न्याय मार्ग, नवाब यूसुफ रोड समेत अन्य इलाकों में थर्टी फर्स्ट नाइट पार्टियों के जरिए नए साल के आगमन को लोगों ने नृत्य और गायन से यादगार बनाया।
विस्तार
बांहों में नए साल की खुशियां और आंखों में उम्मीदों की नई रोशनी भरकर लोगों ने शनिवार की आधी रात घरों से लेकर होटलों- क्लबों तक जी भर कर मस्ती की। सतरंगी झालरों से सजे होटलों में थर्टी फर्स्ट नाइट पार्टियां देखने लायक थीं। जश्न में में बच्चों से लेकर बड़े तक एक साथ झूमते-थिरकते रहे। वर्ष 2022 की आखिरी रात को यादगार और खुशगवार बनाकर संगमनगरी में मस्ती और धमाल के बीच इसी तरह लोगों ने नए साल में प्रवेश किया।
नए साल की अगवानी में सिविल लाइंस से लेकर बैरहना तक एक जैसा माहौल रहा। होटलों-क्लबों से लेकर घरों की छतों तक पर डीजे पर डांस करने और झूमने और थिरकने के लिए लोग दिल खोल कर निकले।
Kiara Advani and Sidharth Malhotra Wedding: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत समेत कई सेलेब्रिटीज को वेडिंग वेन्यू के लिए रवाना होते देखा गया था। आज सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की मेहंदी होनी...
2 घंटे पहलेसिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जैसलमेर में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। करण जौहर, शाहिद कपूर और मीरा...
ऐप पर पढ़ेंअभिनेत्री उर्फी जावेद (Uorfi Javed) सोशल मीडिया पर अक्सर अपन फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। उर्फी के कपड़ों को जहां ढेर सारे लोग पसंद करते हैं तो वहीं...