Gizmore Blaze Max स्मार्ट वॉच में कई हेल्थ और फिटनेस फीचर्स मिलते हैं। वॉच मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। वॉच से स्टेप काउंट, SpO2 लेवल, हार्ट रेट, कैलोरी बर्न, हाइड्रेशन अलर्ट, मेंस्ट्रुअल ट्रैकर, गाइडेड ब्रीदिंग एंड स्ट्रेस मैनेजमेंट और स्लीप मॉनिटर को ट्रैक कर सकते हैं। जिसकी मदद से यूजर्स अपनी डेली की हेल्थ को ट्रैक कर सकते हैं। वॉच IP67 रेटिंग के साथ आती है, जो पानी और धूल में जल्द खराब नहीं होगी। इसमें इनबिल्ट गेम्स और एक कैलकुलेटर दिया गया है।
कनेक्टिविटी फीचर्स
Gizmore Blaze Max वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग सुविधा और BT म्यूजिक के साथ आती है। इसमें कॉलिंग और मैसेजिंग समेत कई तरह के फीचर्स मिलते हैं। इसमें कॉल म्यूट, अनम्यूट, फोन पर कॉल स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वॉच AI-बेस्ड वॉयस असिस्टेंस कमांड के साथ आती है। इस वॉच में आपको एक बड़ी बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि स्मार्टवॉच को सिंगल चार्ज में 15 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा।
नोट – Gizmore की तरफ से किए गए दावों पर NBT की कोई जवाबदेही नहीं होगी।