मंत्रायल ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है जिसमें एक टेबल भी दी गई है। इस टेबल में इस पूरे प्लान की जानकारी दी गई है। मंत्रालय ने कुछ वॉटर हीटर्स की लिस्ट जारी की है जिसमें स्टार रेटिंग वाले वॉटर हीटर हैं। यहां बताया गया है कि इन वॉटर हीटर्स की वैधता 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2025 तक होगी।
इसके साथ ही यह साफ होता है कि जो वॉटर हीटर इस लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं वो अगले साल से वैध नहीं माना जाएगा। जिन्हें वैधता से बाहर रखा गया है वो सभी 1 स्टार रेटिंग के साथ आते हैं। ये सभी वॉटर हीटर 6 लीटर से 200 लीटर की स्टोरेज वाले हैं। इसका सीधा मतलब यह है कि इस तरह के इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर आने वाले समय में वैध नहीं होंगे। इस तरह के हीटर्स की एनर्जी परफॉर्मेंस लेवल को अपग्रेड करने की जरूरत होती है।