Pulse Oximeter कोरोना वायरस की वजह से शरीर में कम होने वाली ऑक्सीजन की मात्रा की जानकारी देता है। कोरोना वायरस के बढ़नें पर Pulse Oximeter की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में इसकी कीमत में भारी इजाफा दर्ज किया जाता है। ऐसे में अभी आपको इस डिवाइस को खरीदकर घर में रख लेना चाहिए। पल्स ऑक्सीमीटर ब्लड ऑक्सीजन के लेवल की निगरानी करता है। इससे आप ऑक्सीजन लेवल को चेक कर सकते हैं।
यूवी लाइट सैनिटाइजर बॉक्स
यह एक यूवी लाइट सैनिटाइजर बॉक्स है, जो कीटाणुओं को मारता है। यूवी-सी लाइट सामान को साफ रखने का काम करता है। इसकी कीमत 2 हजार रुपये से 4,000 रुपये है। इसके टॉप पर एक वायरलेस चार्जिंग पैड होता है।
यूवी लाइट सैनिटाइजर बार
यह एक तरह की सैनिटाइजर बार होता है। इसमें यूवी लाइट लगी होती है। इसकी कीमत करीब 3 हजार रुपये है। इसे कीटाणुओं को मारने के लिए प्वाइंट आउट कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल बेहद आसान है। इस्तेमाल के बाद इसे धो सकते हैं।
इन्फ्रारेड थर्मामीटर
बेहतर होगा कि इन्फ्रारेट थर्मामीटर खरीदा जाए। दरअसल ऐसा इसिलए क्योंकि इस थर्मामीटर का इस्तेमाल कई यूजर्स कर सकते हैं। इस थर्मामीटर को शरीर के किसी हिस्से में नहीं लगाना होता है। ऐसे में थर्मामीटर को बार-बार साफ नहीं करना पड़ता है। यह थर्मामीटर घर और ऑफिस के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।