प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus Updates: देश में कोरोना संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को संक्रमितों की कुल संख्या 7,67,296 पर पहुंच गई जबकि 487 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 21,129 हो गयी. इधर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई यानी शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक फिर से लॉकडाउन लागू किया जाएगा. वहीं बिहार की राजधानी पटना में भी सरकार ने लॉकडाउन लागू कर दिया है. देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार तेजी देखी जा रही है.
India Coronavirus (Covid-19) Updates in Hindi :-
गुरुवार को उत्तराखंड में 47 नए कोविड-19 पॉजिटिव मामले दर्ज़ किए गए. इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 3,305 हो गई है जिसमें 2,672 रिकवर हो गए हैं. जबकि 558 मामले सक्रिय हैं अब तक राज्य में 46 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.