लखनऊ: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 10 जुलाई को जारी किया था. उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने छात्रों को बधाई देने के साथ ही बताया कि उनकी बेटी अदिति ने आईएससी (ISC) कक्षा 12वीं में 98 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं.
अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में लिखा- ‘मेरी बेटी अदिति को आईएससी 12वीं में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर शुभकामनाएं. हमें उन सभी छात्रों पर गर्व है जिन्होंने कड़ी मेहनत की. वे हमारे भविष्य को उज्ज्वल बनाने जा रहे हैं.’
Congratulations to my daughter Aditi for scoring 98% in ISC XII.
We are proud of all the students who have worked very hard. They are going to make our future bright. pic.twitter.com/j99pF7wySr
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 11, 2020
ये भी पढ़ें: ICSE, ISC Board Result 2020:10वीं में 99.33% और 12वीं में 96.84% छात्र हुए सफल
इस बार का कैसा रहा रिजल्ट?
इस साल ICSE कक्षा 10 वीं का रिजल्ट 99.33 प्रतिशत और ISC कक्षा 12वीं में 96.84 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी. जबकि बीते साल हाईस्कूल में 98.54 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का 96.52 प्रतिशत रिजल्ट रहा था.
यहां देख सकते हैं परिणाम
काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर परिणाम जारी किये थे.
आपको बता दें कि इस साल CISCE की बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों से ज्यादा लड़के शामिल हुए. 10वीं में छात्र लड़के 54.19 प्रतिशत और लड़कियां 45.81 प्रतिशत शामिल हुईं. जबकि 12 वीं में 53.65 प्रतिशत छात्र लड़के और 46.35 प्रतिशत लड़कियां शामिल हुई थीं.