चिंगरी मलाई करी बनाने के लिए सामग्री
400 ग्राम प्रॉन
3 टेबल स्पून सरसों का तेल
1/2 टेबल स्पून जीरा
2 टेबल स्पून अदरक का पेस्ट
1 टेबल स्पून जीरा पेस्ट
2 टी स्पून जीरा पाउडर
1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टी स्पून हल्दी पाउडर
स्वादानुसार नमक
2 टी स्पून चीनी
1 टी स्पून गरम मसाला
2 टी स्पून घी
1 ¼ कप नारियल का दूध
चिंगरी मलाई करी बनाने की विधि:
-चिंगरी मलाई करी बनाने के लिए सबसे पहले प्रॉन्स को हल्दी के पानी में उबाल लें. अब एक पैन में सरसों का तेल गर्म करें.
-इसके बाद इसमें साबुत जीरा और चीनी मिलाएं. फिर इसमें अदरक का पेस्ट, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर भून लें.
-इसके बाद इसमें प्रॉन और हरी मिर्च डालकर कुछ मिनट के लिए फ्राई करें.
-अब नारियल का दूध डालकर थोड़े समय के ले दोबारा पकाएं. इसके बाद इसमें नमक डालें.
-आखिर में गरम मसाला और घी डालकर चावल के साथ परोसें.