- Hindi News
- Career
- IIT Bombay Will Issue Admit Card For CEED, UCEED Exam Tomorrow, Exam On February 22
19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे कल 13 जनवरी, 2023 को सीईईडी, यूसीईईडी एडमिट कार्ड 2023 जारी करेगा। CEED परीक्षा के लिए हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट ceed.iitb.ac.in पर रिलीज किया जाएगा। वहीं UCEED एडमिट कार्ड ऑफिशियल पोर्टल uceed.iitb.ac.in पर रिलीज होंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अगर उसमें कोई गड़बड़ी सामने आती है तो उम्मीदवार 17 जनवरी, 2023 तक सुधार कर सकते हैं।
22 फरवरी को होगी एग्जाम
शेड्यूल के अनुसार, कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फाॅर डिजाइन, सीईईडी (Common Entrance Exam for Design, CEED) और अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन, यूसीईईडी (Undergraduate Common Entrance Exam for Design, UCEED 2023 ) परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी को किया जाएगा। यह एग्जाम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित कराया जाएगा।
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति तभी दी जाएगी, जब वे अपने साथ यूसीईईडी, सीईईडी हॉल टिकट के साथ-साथ आवेदन के दौरान अपलोड की गई कलर्ड फोटो और एक वैलिड फोटो आईडी कार्ड साथ लेकर आएंगे। इसके बिना उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
- उम्मीदवार सीईईडी 2023 ऑफिशियल वेबसाइट ceed.iitb.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद यूसीईईडी 2023 एडमिट कार्ड के लिए uceed.iitb.ac.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें।
- इसे सबमिट करें और स्क्रीन पर UCEED, CEED एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा।
- अब हॉल टिकट पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रखें।