फ्रॉन्क्स के लॉन्च होने के साथ ही अब मार्केट में कंपीटीशिन बढ़ता दिखेगा. टाटा पंच, रिनॉल्ट काइगर, निसान मेग्नाइट, ह्युंडई वैन्यू और किआ सोनेट जैसी गाड़ियों को फ्रॉन्क्स कड़ी टक्कर देगी. साथ ही अपने माइलेज के लिए जानी जाने वाली मारुति सुजुकी पर लोगों का भरोसा भी एक बड़े फेक्टर के तौर पर सामने आएगा.