भावनाओं को साझा करने से बढ़ता है प्यार. Image Credit: Andrea-Piacquadio/Pexels
बेहतर रिश्ते (Better Relation) के लिए जरूरी है कि संवाद (Conversation) का रास्ता खुला रखा जाए. जब दो लोग आपस में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं तो उनका रिश्ता और मजबूत होता जाता है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 13, 2021, 5:13 PM IST
भावनाएं व्यक्त करने का है यह फायदा
जब कपल अपनी भावनाओं और विचारों को एक-दूसरे से बांटना शुरू करते हैं, तो-
1. आपस में बात करते रहने से रिश्तों में आने वाली कड़वाहट दूर होती है. क्योंकि वे एक-दूसरे को और उनके विचारों को जानते हैं. इसलिए यह भविष्य में उन्हें बिना किसी संघर्ष के एक-दूसरे के दृष्टिकोण को समझने में मदद करता है.2. जब वे अपनी भावनाओं को साझा करते हैं, तो वे एक-दूसरे के प्रति सहानुभूति महसूस करते हैं.
3. वे जितना अपनी भावनाओं को एक-दूसरे के साथ साझा करते हैं, उतना ही उनका रिश्ता मजबूत और सार्थक होता है.
4. जब दो लोग अपने विचारों और भावनाओं के बारे में बात करते हैं, तो यह उन्हें बेहतर बातचीत की ओर जाता है.
ये भी पढ़ें – लिव इन रिलेशन में रहते हैं तो फॉलो करें ये रूल्स, बनी रहेगी रिश्ते की खूबसूरती
एग्रेसिव रवैया न अपनाएं
पिछले कुछ दिनों के अपने आपसी रिश्ते के बारे में सोचें. आप देखेंगे कि एक दूसरे से अपनी भावनाएं व्यक्त करने का आप पर बेहतर प्रभाव पड़ा है. आपने निराशा में अपने पार्टनर को अपने करीब महसूस किया है और काफी सीखा है. मगर आपकी बातचीत का केंद्र केवल आप हों, सिर्फ घटनाओं पर ध्यान केंद्रित न करें, बल्कि इस बात पर ध्यान केंद्रित करें कि आपका साथी आपकी प्रतिक्रियाओं के बारे में क्या सोचता और कहता है. युगल को इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि वे पिछली घटनाओं के बारे में शिकायत न करें. न ही किसी बात पर एग्रेसिव रवैया अपनाएं. इसके बजाय अपनी भावनाओं और विचारों को साझा करें.