- Hindi News
- Women
- The Player Was Suffering From Incurable Disease, Defeated The Pain By Doing Such Exercises
ऑस्ट्रेलिया2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने अपने लाइलाइज दर्द से लड़ते हुए 3,182 पुशअप्स एक घंटे में करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स तोड़ा और जीत का खिताब अपने नाम किया।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने घोषणा की कि एथलीट डेनियल स्कैली ने पुरुष कैटेगरी में पिछले साल के गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड विजेता जेराड यंग से 100 से अधिक पुश-अप्स करके यह रिकॉर्ड तोड़ा। डेनियल का दावा है कि यह उनका दूसरा गिनीज खिताब है। जेराड यंग ने पिछले साल एक घंटे में 3,054 पुश-अप्स किए थे।
रिकॉर्ड तोड़ने के पीछे की कहानी
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, डेनियल जब 12 साल के थे तब उनका हाथ टूट गया था। उस घटना की वजह से उन्हें कॉम्प्लेक्स रिजनल पेन सिंड्रोम (सीआरपीएस) हो गया, जिसके कारण उन्हें असहनीय दर्द रहने लगा।
बाजू में दर्द इतना गंभीर होता कि हल्की सी छुअन, हाथ का हिलाना, हवा या पानी तक परेशान कर देता। बाजू के दर्द के कारण डेनियल को कई बार कई महीने अस्पताल में भी रहना पड़ा, लेकिन इस असहनीय दर्द को ठीक करने का रास्ता उन्होंने एक्सरसाइज और फिजिकल फिटनेस के जरिए ढूंढ़ लिया।