There’re clear signs that India is on path of getting back into action: Piyush Goyal at India Global Week 2020
नई दिल्ली: ‘इंडिया ग्लोबल वीक 2020’ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल स्पष्ट संकेत हैं कि भारत वापस आने की राह पर है। हमने हमेशा तेजी से वापसी करने की क्षमता दिखाई है। ऐतिहासिक दृष्टि से, भारत को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, लेकिन हम हमेशा तेजी से वापसी करने की क्षमता दिखाई है।
पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारतीय रेल को 100% इलेक्ट्रिफिकेशन करने को मंजूरी दी है। हम दुनिया के सबसे बड़े 100% इलेक्टिरफाइड रेल नेटवर्क बनने वाले हैं जो कि 120,000 किलोमीटर का ट्रैक होगा। उन्होनें कहा कि 2030 तक हम उम्मीद करते हैं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन रेलवे होगा।
प्रधानमंत्री ने भारतीय रेल को 100% इलेक्ट्रिफिकेशन करने को मंजूरी दी है।हम दुनिया के सबसे बड़े 100% इलेक्टिरफाइड रेल नेटवर्क बनने वाले हैं जो कि 120,000 किलोमीटर का ट्रैक होगा। 2030 तक हम उम्मीद करते हैं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन रेलवे होगाः
रेल मंत्री पीयूष गोयल https://t.co/XDYf7JOrBV— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2020