आलमंड बॉडी लोशन: बादाम के तेल में मौजूद विटामिन ई त्वचा को मॉइश्चराइज करके ग्लो मेंटेन रखने में सहायक होता है. इसे बनाने के लिए बादाम के तेल में शिया बटर मिक्स कर लें. अब इस बॉडी लोशन को नियमित रूप से स्किन पर अप्लाई करें. इससे आपको डीप नैरेशमेंट में मदद मिलेगी.(Image-Canva)