- Hindi News
- Career
- TNPSC Has Recruited 93 Posts Including Agriculture Officer, February 10 Is The Last Date For Application.
11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 93 पदों (TNPSC Recruitment 2023) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट tn.gov.in पर जाकर इन पदों (TNPSC Recruitment 2023) के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कुल पदों की संख्या : 93
खास तारीखें
आवेदन की शुरुआती तारीख : 12 जनवरी 2023
आवेदन की आखिरी तारीख : 10 फरवरी 2023
वैकेंसी डिटेल्स
एग्रीकल्चर ऑफिसर : 37
हॉर्टिकल्चर ऑफिसर : 48 पद
असिस्टेंट निदेशक एग्रीकल्चर : 08 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
बैचलर इन एग्रीकल्चर/M.Sc/B.Sc., हॉर्टिकल्चर सहित कुछ शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अप्लीकेशन फीस
उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस के लिए 150 रुपये और एग्जामिनेशन फीस के तौर पर 200 रुपये जमा करना होगा।