- Hindi News
- Career
- Recruitment For Teacher And Other Posts In Dehradun Cantonment Board, Candidates Can Apply Till February 14
29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देहरादून कैंटोनमेंट बोर्ड ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। देहरादून कैंट की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, स्वच्छता निरीक्षक, सहायक अध्यापक, हिंदी और अर्थशास्त्र विषय के प्रवक्ता, जूनियर असिस्टेंट, मोटर पंप अटेंडेंट, लाइनमैन, इलेक्ट्रीशियन, स्टोर कीपर व ब्लैक स्मिथ के पदों पर वैकेंसी है। देहरादून कैंट भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 14 फरवरी है।
वैकेंसी डिटेल्स
- सीनियर इंस्पेक्टर-2
- असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी)-14
- असिस्टेंट टीचर-एलटी ग्रेड (अंग्रेजी)-1
- असिस्टेंट टीचर एलटी ग्रेड (साइंस)-1
- असिस्टेंट टीचर एलटी ग्रेड (जनरल)-1
- लेक्चरर (हिंदी )-1
- लेक्चरर (इकोनॉमिक्स )-1
- जूनियर असिस्टेंट-3
- मोटर पंप अटेंडेंट- 2
- इलेक्ट्रीशियन-1
- लाइनमैन-1
- स्टोर कीपर-1
- ब्लैक स्मिथ-1
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
प्राइमरी असिस्टेंट टीचर
किसी भी सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री। प्राइमरी लेवल सीटीईटी या स्टेट टीईटी। डीएलएड या बीएड।
जूनियर असिस्टेंट
12वीं पास होने के साथ टाइपिंग भी आनी चाहिए।
स्टोर कीपर
12वीं पास के साथ कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज जरूरी है।
अप्लीकेशन फीस
- सामान्य, ओबीसी : 1000 रुपये
- एससी व एसटी : 500 रुपये
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन एमपी ऑनलाइन के पोर्टल mponline.gov.in या देहरादून कैंट के पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं।