- Hindi News
- Career
- Recruitment On 625 Posts In UP State Road Transport Corporation, Candidates Can Apply Till January 28
9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के अंतर्गत विभिन्न जिलों में कंडक्टर की भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा योजन पोर्टल, sewayojan.up.nic.in के माध्यम से होगी। इसे संविदा के आधार पर थर्ड पार्टी (एसएस इंटरप्राइजेज) मोड में किया जाएगा। पोर्टल पर जारी सूचना के मुताबिक, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, जौनपुर और मिर्जापुर में कुल 265 और सहारनपुर के लिए 360 कंडक्टर समेत कुल 625 पदों पर भर्ती की जानी है।
खास तारीखें
आवेदन की शुरुआती तारीख : 20 जनवरी 2023
आवेदन की आखिरी तारीख : 28 जनवरी 2023
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा पास होना चाहिए।
- कंप्यूटर कॉम्पिटेंसी सर्टिफिकेट (सीसीसी) जरूरी है।
एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र 18/21 वर्ष (जिले के अनुसार अलग-अलग) से कम और 40/45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
यूपी सेवा योजन पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करें। इसके अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन करके अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।