शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर फैंस में जबर्दस्त उत्साह है, वहीं विरोध के कारण इंदौर में शो रद्द कर दिया गया है.
शाहरुख खान की फिल्म पठान आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म के रिलीज होने के साथ ही इसका विरोध भी शुरू हो गया है. इंदौर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग थिएटर के बाहर इस फ़िल्म का विरोध किया. साथ ही थिएटर संचालकों की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. विरोध के चलते सपना संगीता मॉल के थिएटर संचालक ने पठान के सभी शो रद्द कर दिए हैं.