- सर एवर्टन वीक्स ने 48 टेस्ट में 58.61 की औसत से 4455 रन बनाए
- 152 फर्स्ट क्लास मैच 12010 रन बनाए, नाबाद 304 रन भी शामिल
दैनिक भास्कर
Jul 02, 2020, 03:01 PM IST
वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज सर एवर्टन वीक्स का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने बुधवार को बारबाडोस के क्राइस्टचर्च में अंतिम सांस ली। एवर्टन ने 22 साल की उम्र में 21 जनवरी 1948 को डेब्यू किया था। पहला मैच उन्होंने जॉर्ज हेडली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ किंग्सटन ओवल में खेला था। एवर्टन ने आखिरी मैच त्रिनिदाद में पाकिस्तान के खिलाफ 26 मार्च 1958 को खेला था।
सर एवर्टन ने 10 साल के करियर में 48 टेस्ट खेले और 58.61 की औसत से 4455 रन बनाए। उन्होंने 1948 में लगातार 5 शतक लगाए थे। इस दौरान उन्होंने जमैका में इंग्लैंड के खिलाफ 141 रन की पारी भी खेली थी। इसके बाद भारत में 128, 194, 162 और 101 रन बनाए। अपनी अगली पारी में उन्होंने 90 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के दो महानतम खिलाड़ियों में शामिल थे
58.61 की औसत के साथ सर एवर्टन सर जॉर्ज हेडली के साथ वेस्टइंडीज के दो महानतम बल्लेबाजों में शामिल थे। एवर्टन टेस्ट के टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल रहे हैं। वहीं, 58.61 की औसत से अब तक सिर्फ 4 बल्लेबाज ही 4000 से ज्यादा रन बना सके हैं। उन्होंने 152 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले और 55.34 के एवरेज से 12010 रन बनाए। जिसमें नाबाद 304 रन भी शामिल है। टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 207 रन था।
❇️ 141 v England, Kingston
❇️ 128 v India, Delhi
❇️ 194 v India, Mumbai
❇️ 162 v India, Kolkata
❇️ 101 v India, KolkataThe only batsman to make centuries in five consecutive Test innings: Sir Everton Weekes 🙌 pic.twitter.com/OhbLfzXt86
— ICC (@ICC) July 2, 2020
हॉल ऑफ फेम के सदस्य भी रहे सर एवर्टन
एवर्टन सर फ्रेंक वॉरेल और सर क्लाइड वालकॉट के साथ फेमस ‘थ्री डब्ल्यूएस’ में भी शामिल थे। वे कोच और इंटरनेशनल मीडिया के खेल विशेषज्ञ भी थे। एवर्टन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के लिए मैच रेफरी और आईसीसी हॉल ऑफ फेम के सदस्य भी थे।
सीडब्ल्यूआई के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने सर एवर्टन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सर एवर्टन की बल्ले देखने का मौका नहीं मिला, लेकिन मुझे अपने बाद के सालों में उन्हें थोड़ा जानने का मौका जरूर मिला। मैंने पढ़कर और वीडियो देखकर उनके बारे में जाना।’’