कानपुर: प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को कानपुर पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे और उससे जुड़े लोगों की संपत्तियों की जांच शुरू कर दी. प्रवर्तन निदेशालय ने यूपी पुलिस से इनसे जुड़ी जानकारी मांगी हैं.
प्रवर्तन निदेशालय ने विकास दुबे, उसके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के अलावा आपराधिक गतिविधियों में उसका साथ देने वालों की जानकारी यूपी पुलिस से मांगी है. इसके अलावा इन सभी के खिलाफ आपराधिक मामलों की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी मांगी है.
बता दें हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ने पिछले 3 साल में 15 देशों का दौरा किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक विकास दुबे ने दुबई और थाईलैंड में पेंटहाउस खरीदा है और हाल में ही लखनऊ में लगभग 20 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी थी.
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों की मुताबिक 5,200 करोड़ की प्रॉपर्टी विकास दुबे के पास हो सकती है.