Deepak Chahar fitness: 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच खेले जाने वाले एशिया कप में दीपक चाहर भारत के लिए अहम हथियार साबित हो सकते हैं।
पांच महीने से ज्यादा मैदान से बाहर
18 अगस्त से जिम्बाब्वे दौरा
दीपक चाहर 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज से वापसी करेंगे। यह दौरा उनके लिए बेहद होगा। वह फिटनेस हासिल कर सकते हैं। दोबारा लय में आने के लिए, आत्मविश्वास हासिल करने के लिए इससे अच्छा मौका भी नहीं मिलेगा। चेन्नई सुपर किंग्स फ्रैंचाइजी के ऑफिशियस ट्विटर हैंडल पर जो वीडियो पोस्ट किया गया है, उसमें चाहर बैटिंग और बॉलिंग करते देखे जा सकते हैं।
टीम इंडिया के नए ऑलराउंडर
भारतीय चयनकर्ता उन्हें हल हाल में एशिया कप स्क्वॉड में भी रखना चाहेंगे। वह नई गेंद को जिस अंदाज में स्विंग करवाते हैं वह काबिल-ए-तारीफ है। साथ ही साथ बीते कुछ साल में उन्होंने बल्ले से भी प्रभावित किया है। लोअर ऑर्डर में आकर तेज-तर्रार पारियों से अकेले अपने दम पर टीम को जीत दिलाई है। एशिया कप के लिए 8 अगस्त को टीम चुनी जा सकती है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network