ऐप पर पढ़ें
रणदीप हुड्डा बड़े पर्दे से लंबे समय से दूर हैं। हालांकि हाल ही में ओटीटी पर उनकी एक वेब सीरीज रिलीज हुई थी। अब फैंस को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है। उनकी आखिरी फिल्म राधे थी। शुक्रवार को रणदीप ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि उनकी अगली फिल्म लाल रंग 2 होगी। रणदीप अपनी फिल्म लाल रंग के दूसरे पार्ट लाल रंग 2 में भी नजर आएंगे। यहां तक कि फिल्म के निर्माता भी रणदीप हुड्डा ही हैं।
रणदीप हुड्डा ने जानकारी देते हुए फिल्म के हिंदी और अंग्रेजी में पोस्टर शेयर किए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ये लो!! हवा मै प्रणाम। फिल्म के डायलॉग के साथ रणदीप ने लिखा लाल रंग 2 शूटिंग जल्द। साथ ही रणदीप ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर सैयद अहमद अफ्जाल होंगे। उन्होंने प्रोड्यूसर की लिस्ट में सबसे पहले रणदीप हुड्डा फिल्म्स, इसके बाद पांचाली चक्रवर्ती, योगेश राहर, जेली बीन एंटरटेंमेंट और अवाक फिल्म्स का नाम लिखा। इसके बाद रणदीप ने को प्रोड्यूसर की लिस्ट भी शेयर की। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि ये नई फिल्म लाल रंग 2 की अनाउंसमेंट है।
फिल्म लाल रंग (पहला भाग) हरियाणा में आधारित था। फिल्म ब्लड बैंकों से खून की चोरी की कहानी पर थी। इसमें दिखाया था कि इस धंधे में शामिल दो दोस्तों की जिंदगी कैसे प्रभावित होती है। 2016 में रिलीज हुई फिल्म का अब दूसरा भाग शूटिंग के लिए तैयार है। पहले पार्ट में रणदीप हुड्डा, अक्षय ओबेरॉय और पिया बाजपेयी मुख्य भूमिकाओं में थे। हालांकि दूसरे पार्ट के लिए रणदीप ने अभी कास्ट की जानकारी नहीं दी है। पोस्टर देखकर ये तय है कि रणदीप इसका हिस्सा रहेंगे।