हाइलाइट्स
आप सिर्फ गुड नाइट न कह कर, खास दोस्त को स्पेशल मैसेज भी भेज सकते हैं.
क्रश को दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर स्टेटस भी डाल सकते हैं.
Good Night Messages In Hindi: अपने खास दोस्त, लाइफ पार्टनर या किसी अपने को गुड नाइट विश करना कुछ लोगों की आदत होती है. रोज रात को सिर्फ गुड नाइट विश किया जाए तो मैसेज बोरिंग लग सकता है और हो सकता है कि सामने से कोई जवाब भी न आए. अगर आप किसी अपने को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो खास अंदाज में गुड नाइट मैसेज भेज सकते हैं.
थोड़े फिल्मी या शायराना अंदाज में मैसेज भेजने में काई बुराई नहीं है. आपके ऐसे मैसेज पढ़ कर सामने वाले के चेहरे पर मुस्कान जरूर आएगी. हो सकता है आपके दोस्त का पूरा दिन बहुत तनाव भरा रहा हो तो आपके ये मैसेजेस उनके लिए स्ट्रैस बस्टर का काम कर सकते हैं. साथ ही उन्हें यह भी महसूस होगा कि वो आपके लिए बहुत मायने रखते हैं. इससे आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा. अगर आप अपने क्रश को चाह कर भी ये मैसेज नहीं भेज पाते हैं तो सोशल मीडिया पर स्टेटस लगा सकते हैं. हो सकता है आपक स्टेटस वो देख लें. ऐसे में आपकी रात खुशनुमा होना तो तय है.
भेजें ये गुड नाइट मैसेजेस
ख्वाबों को आंखों में सजा कर
सो जाओ तुम मुस्कुरा कर
गुड नाइट डियर
यह भी पढ़ें- रोज सुबह सिंपल गुड मॉर्निंग विश भेज कर हो गए हैं बोर? अब अपनों को भेजें स्पेशल मैसेज, दिन होगा खुशनुमा
दिनभर मिली खुशियां बाहों में समेट लो
आ गई रात सुहानी, प्यारे-प्यारे सपने देख लो
गुड नाइट, स्लीप वेल
तुम्हें देखकर मेरे दिन की शुरुआत होती है
तुम्हें ‘गुड नाइट’ कह कर ही मेरी रात होती है
गुड नाइट डियर
ख्वाब मेरा बस इतना सा है
सुहानी रात और चांदनी
तारों की छांव और तुम
आई मिस यू, गुड नाइट
यह भी पढ़ें- पढ़ें दोस्ती पर लिखे गए ये खूबसूरत शेर, दोस्तों को भी भेजें
कुछ आदतें कभी बदली नहीं जाती
आपको गुड नाइट विश किए बिना नींद नहीं आती
गुड नाइट डियर, स्लीप वेल
अब रोज अपने दोस्तों को गुड नाइट के साथ-साथ ये खास मैसेजेस जरूर भेजें. दोस्ती मजबूत होगी और उन्हें भी बहुत अच्छा लगेगा. यकीन न हो तो ट्राई कीजिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Friendship Day, Relationship
FIRST PUBLISHED : August 06, 2022, 21:16 IST