सुप्रीम कोर्ट ने संजय चंद्रा को एक माह की अंतरिम जमानत दी
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने यूनिटेक के प्रमोटर संजय चंद्रा (Sanjay Chandra) को एक महीने की अंतरिम जमानत दी है. वे तीन साल के जेल में थे. माता-पिता के बीमार होने और अस्पताल में भर्ती होने के आधार पर उन्हें जमानत दी गई है. उनके माता-पिता अभी अस्पताल में हैं. कोराना वायरस होने के कारण संजय के माता-पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.हालांकि अदालत ने संजय के भाई को जमानत नहीं दी. संजय चंद्रा पर होम बॉयर्स से धोखाधड़ी करने का आरोप है.