- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- मुंबई एयरपोर्ट पर पति के साथ नजर आईं नेहा कक्कड़, Anil Kapoor Seen In Handsome Look, Siddharth Malhotra Also Spotted
19 मिनट पहले
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ को हाल ही में उनके पति रोहनप्रीत के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस दौरान दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए और इसी के साथ दोनों ने चेहरे पर ब्लैक मास्क भी लगाया हुआ है। एयरपोर्ट पर दोनों ने पैपराजी से साथ बातचीत भी की। वहीं, बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर को 66 साल की उम्र में भी डैशिंग लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज भी दिए। बता दें, हाल ही में अनिल और आदित्य की अपकमिंग सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज से अनिल और आदित्य रॉय कपूर OTT डेब्यू करने जा रहे हैं। फैंस काफी लंबे समय से ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि ये ब्रिटिश स्पाई सीरीज का हिंदी रीमेक है। इस सीरीज में अनिल आर्म्स डीलर शैली रूंगटा का रोल प्ले कर रहे हैं, वहीं आदित्य द नाइट मैनेजर के रोल में हैं। इनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, अर्जुन रामपाल और सनी कौशल को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। देखें वीडियो..