इस क्रम में टेस्ट ओपनर ने अपने वर्कआउट की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में मयंक एकदम उल्टे लटके दिखाई दे रहे हैं। इस पर विराट कोहली और तेज गेंदबाज ने उनके खूब मजे लिए। विराट कोहली ने मयंक को ट्रोल करते हुए लिखा- क्या हो गया भाई…मुझे लगता है लॉकडाउन असहनीय सीमा तक पहुंच गया है।
दूसरी ओर, इशांत शर्मा ने लिखा कि राजे दुनिया उल्टी दिख रही है या सीधी…। बता दें कि मयंक अग्रवाल लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव नजर आए। इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा समेत तमाम साथी क्रिकेटरों से लाइव चैट भी की।