भारत में पॉर्शे (Porche) गाड़ियों की कीमत 70 लाख रुपये से 1.63 करोड़ रुपये के बीच है और इस समय भारत में इसके कुल 3,500 ग्राहक हैं.
भारत में पॉर्शे (Porche) गाड़ियों की कीमत 70 लाख रुपये से 1.63 करोड़ रुपये के बीच है और इस समय भारत में इसके कुल 3,500 ग्राहक हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 16, 2020, 3:31 PM IST
पॉर्शे इंडिया के निदेशक पवन शेट्टी ने कहा, ‘हम पुरानी कारों के कारोबार पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. हमारी कारें (भारत में) 3,500 से अधिक हैं. यह एक बड़ी संख्या है. हम इस्तेमाल की जा चुकी कारों के व्यवसाय के लिए सही प्रारूप तलाश रहे हैं.’ कंपनी वैश्विक स्तर पर ‘पॉर्शे अप्रुव्ड’ ब्रांड नाम से पुरानी कारें बेचती है. उन्होंने कहा कि कंपनी की घरेलू बाजार में मध्यम अवधि में पुरानी कारों के कारोबार में उतरने की योजना है. उन्होंने कहा कि कंपनी पुरानी कारों पर नौ साल की वारंटी देती है, ऐसे में उपभोक्ताओं को गुणवत्ता का भरोसा मिलता है.
साल 2020 में बिक्री की संभावनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इस समय सटीक संख्या बताना कठिन है, लेकिन हम 2019 की उपलब्धियों को आगे बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘साल 2018 में हमने 348 कारें बेचीं और बीता साल ऑटो उद्योग के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमने 350 कारें बेचने में कामयाबी पाई. हम बीते साल से काफी खुश हैं और उम्मीद है कि इस साल ये रफ्तार बनी रहेगी. मुझे लगता है कि 2020 भी 2019 की तरह ही रहेगा.’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कार से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: February 16, 2020, 3:30 PM IST