Reasons Of hair fall in Mens: उम्र बढ़ने के साथ साथ हमारे शरीर में बहुत अधिक बदलाव आते हैं. हमारी स्किन लूज होने लगती है, आंखों की रोशनी में भी फर्क पड़ने लगता है और बाल भी कमजोर होने के साथ साथ झड़ने लगते हैं. बाल अगर एक सही उम्र में झड़ते और सफेद होते हैं तो यह सामान्य बात है लेकिन अगर यह समस्या कम उम्र में आती है तो यह एक बेहद चिंताजनक बात हो सकती है, क्योंकि बाल ही आपके चेहरे की खूबसरती को बढ़ाते हैं. पुरुष हो या महिला हर किसी को घने लंबे बाल अच्छे लगते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप डेली रूटीन में ड्रिंक्स पीते हैं तो इससे आप अपने अनमोल बाल खो सकते हैं.
आपको बता दें कि द सन के अनुसार एक स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि अगर नियमित तौर पर एनर्जी ड्रिंक्स का इस्तेमाल किया जाए तो इससे बालों में बहुत ज्यादा बुरा असर पड़ता है और बाल कमजोर होने लगते हैं साथ ही इनमें समय से पहले सफेदी भी आ जाती है.
शोध के मुताबिक पुरुष महिलाओं की तुलना में एनर्जी ड्रिंक्स के अधिक शौकीन होते हैं और अगर डेली रुटीन में एनर्जी ड्रिंक्स लिया जाए तो इससे गंजापन आने का खतरा करीब 30 प्रतिशत तक अधिक हो जाता है. शोध में कहा गया कि सिर्फ एनर्जी ड्रिंक्स ही नहीं बल्कि स्पोर्ट्स ड्रिंक्स, फिजी ड्रिंक्स, और मीठी चाय और काफी से भी बाल झड़ने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है.
मेंटल और फिजिकल हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद है पैरों की मालिश, ब्लड सर्कुलेशन भी रहता है ठीक
सिर्फ एनर्जी ड्रिंक्स ही नहीं हमारे बालों के लिए फिजी ड्रिंक्स यानी सॉफ्ट ड्रिंक्स भी बालों के लिए बेहद खतरनाक होते हैं. रिसर्च के अनुसार अगर पुरुष प्रति सप्ताह एक से तीन लीटर के बीच इन ड्रिंक्स का सेवन करते हैं तो हेयरफॉल और बाल्डनेस आने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है.
शोध में यह भी पता चला कि जो लोग हर दिन चीनी युक्त पेय पदार्थ का अधिक सेवन करते हैं उनमें बाल झड़ने की संभावना 42 प्रतिशत तक अधिक हो जाती है. शोध में शामिल जिन पुरुषों ने यह अनुभव किया कि उनके बाल तेजी से गिर रहे हैं वे औसतन एक सप्ताह में करीब 12 बार चीनी युक्त पेय पदार्थ का सेवन कर रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 09:28 IST