- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- परिवार के साथ अपने गांव पहुंचे कपिल शर्मा, Shared The Video Of The Trip, Ate Chole Bhatura With The Family, Offered Obeisance At The Golden Temple
11 घंटे पहले
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा हालही में अपनी वाइफ गिन्नी चतरथ और दोनों बच्चों के साथ अपने होमटाउन अमृतसर पहुंचे हैं। कपिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रिप का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैंस को हर वह जगह दिखाई जहां उन्होंने अपने बचपन को जिया है। इस दौरान कपिल अपने गावं में दोस्तों और अपने टीचर से भी मिले। इस दौरान उन्होंने पत्नी के साथ अमृतसर के छोले-भटूरे का लुत्फ उठाया। इसके बाद कपिल बेटी अनायरा और बेटे त्रिशान को लेकर गोल्डन टेंपल भी गए और वहां परिवार के साथ मत्था टेका। कपिल का यह ट्रिप बेहद खूबसूरत रहा।
कपिल शर्मा ने अमृतसर की अपनी इस ट्रिप का वीडियो शेयर कर एक बेहद प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है, ‘मेरा कॉलेज, मेरी यूनिवर्सिटी, मेरे टीचर्स, मेरी फैमिली, मेरा शहर, खाना, ये फीलिंग और गोल्डन टेंपल। आपके आशीर्वाद के लिए बहुत शुक्रिया बाबा जी।’ कपिल शर्मा के इस वीडियो पर फैंस से लेकर दोस्तों और सेलेब्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। फैंस कपिल के ‘डाउन टू अर्थ’ स्वभाव की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा ‘द कपिल शर्मा शो’
कपिल शर्मा इस समय अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर चर्चा में हैं। वैसे तो कपिल के शो में ज्यादातर फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट से जुड़ी हस्तियां ही नजर आती हैं। लेकिन हाल ही शो में पॉपुलर यूट्यूबर खान सर नजर आए। उस एपिसोड ने खूब सुर्खियां बटोरीं और वह सारे दिन ट्विटर पर चर्चा में रहा था। अब आने वाले एपिसोड में मुंबई डब्बावाला की टीम नजर आएगी। कपिल शर्मा ने हाल ही सोशल मीडिया पर मुंबई डब्बावाला की टीम के साथ फोटो भी शेयर की थी।
