ऐप पर पढ़ें
भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ के टाइटल ट्रैक पर डांस करके फिर एक बार इंटरनेट का पारा चढ़ा दिया है। नम्रता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह ग्रीन कलर की बिकिनी और ब्लू कलर के सनग्लासेज लगाकर बोल्ड अंदाज में थिरकती दिखाई पड़ रही हैं।
नम्रता के बोल्ड अंदाज पर फिदा फैंस
नम्रता मल्ला का यह डांस देखकर कमेंट सेक्शन में लोग उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- दीपिका से तो बेहतर किया है। वहीं एक शख्स ने लिखा- पठान2 में आपको रोल जरूर मिलेगा। बता दें कि नम्रता मल्ला आए दिन इंटरनेट पर अपनी बोल्ड और बिंदास तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
पठान को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज
बता दें कि नम्रता मल्ला न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि भोजपुरी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं। वह अक्सर ही भोजपुरी गानों पर रील बनाती रहती हैं। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी अहम किरदार निभाए हैं।