दिल्ली आउटर में हुआ भीषण एक्सीडेंट
नई दिल्ली: दिल्ली आउटर के सुल्तानपुरी थाने इलाके में एक भीषण एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें एक लड़की की मौत हो गई है और उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं हैं। इस मामले से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले को हत्या और गैंगरेप बताकर झूठ फैलाया जा रहा है, जबकि ऐसा नहीं है। ये एक एक्सीडेंट है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल पुलिस को जानकारी मिली थी कि 1 जनवरी को सुबह 3 बजकर 24 मिनट पर एक बलेनो गाड़ी में एक बॉडी बंधी हुई है, जो नीचे लटकी हुई है। ये गाड़ी कुटुबगड की तरफ जा रही थी। इसके बाद कॉलर ने कार का नंबर भी बताया। सुबह 4 बजकर 11 मिनट पर गाड़ी को ट्रेस कर लिया गया।
इसी दौरान एक और पीसीआर कॉल मिली, जिसमें कॉलर ने बताया कि कंझावला थाने इलाके में एक लड़की की बॉडी न्यूड अवस्था मे पड़ी हुई है। बॉडी को अस्पताल भेजा गया, जहां लड़की को मृत घोषित कर दिया गया। पकड़े गए गाड़ी के आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनकी गाड़ी का सुल्तानपुरी इलाके में एक स्कूटी से एक्सीडेंट हो गया था। इसी दौरान पैट्रोलिंग के दौरान एसएचओ को एक्सीडेंट की हालत में स्कूटी भी मिल गई।
जांच में सामने आया कि एक्सीडेंट के बाद मृत लड़की गाड़ी से घिसटती हुई काफी दूर गई, जिस वजह से उसके कपड़े फट गए। कार में सवार पांचो आरोपियो को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।