बेहतर होगा हाजमा
हींग के सबसे आम उपयोगों में से एक है अपच में इसका इस्तेमाल किया जाना. हींग पाचन एंजाइमों की गतिविधि को बढ़ाकर पाचन को बढ़ावा देने में मदद है. अक्सर हमारे घरों की दाल, सब्जियों में हींग का छौंक लगाया जाता है. इसके पीछे वजह यही है कि हींग से बना खाना पेट संबंधी कई समस्याओं को दूर करने में मददगार होता है. यह हाजमा बेहतर करती है और गैस आदि में आराम पहुंचाती है.
ये भी पढ़ें – हाई हील पहनने से अगर एड़ियों में होने लगे दर्द, ये तरीके पहुंचाएंगे आराम
आईबीएस को कम करने में मददगार
इरिटेबल बाउल सिंड्रोम एक गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकार है, इसमें सूजन और कब्ज जैसे असहज लक्षण सामने आते हैं. हेल्थलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाचन पर इसके संभावित प्रभावों के कारण हींग को आईबीएस से जुड़े लक्षणों को कम करने में मददगार माना जाता है.
संतुलित रहेगा ब्लड प्रेशर
हालांकि हींग पर अध्ययन काफी सीमित हैं, मगर कुछ प्रारंभिक शोध से पता चलता है कि इसके अतिरिक्त लाभ हो सकते हैं. यह ब्लड प्रेशर को संतुलित करने में मददगार हो सकती है. इसके अलावा यह कैंसर कोशिकाओं के विकास और प्रसार को रोकने में मदद कर सकती है. हालांकि इस पर किए गए अनुसंधान अभी बहुत सीमित है.
ये भी पढ़ें – चाय से होती है आपके दिन की शुरुआत, तो जरूर जानें इसे पीने के ये रूल
दर्द में मिलेगा आराम
हींग का इस्तेमाल पेट दर्द में भी राहत दिलाता है. हींग में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. ऐसे में यह दर्द और सूजन को कम करने में मददगार होती है. गुनगुने पानी में हींग का पाउडर डाल कर पीने से पीरियड्स में होने वाले ऐंठन, सूजन और दर्द में आराम मिलता है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)