संजीता चानू ने माफी और मुआवजे की मांग की (फाइल फोटो)
संजीता चानू (Sanjita Chanu) ने कहा कि इस दौरान उन्हें जो तकलीफ हुई है, उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. उनसे कई मौके छीने गए
ईमेल में कहा गया कि वाडा ने सिफारिश की है कि नमूने के आधार पर खिलाड़ी के खिलाफ मामला समाप्त किया जाना चाहिए. इसमें कहा गया है कि आईडब्ल्यूएफ ने वाडा को 28 मई को बताया था कि चानू के नमूनों के विश्लेषण के समय उनमें एकरूपता नहीं पाई गई. आईडब्ल्यूएफ के अनुसार इसके बाद आईडब्ल्यूएफ ने खिलाड़ी के खिलाफ आरोप खारिज करने और यह मामला खत्म करने का फैसला किया.
मानसिक पीड़ा का जिम्मेदार कौन
चानू ने मणिपुर से पीटीआई-भाषा से कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि आखिर में मुझे आधिकारिक तौर पर डोपिंग के आरोपों से मुक्त कर दिया गया है, लेकिन इस बीच मैंने जो मौके गंवाए उनका क्या होगा. मैं जिस मानसिक पीड़ा से गुजरी हूं उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. उन्होंने कहा कि हर स्तर पर की गई गलतियों की जिम्मेदारी कौन लेगा. आप एक खिलाड़ी को अंतिम फैसला आए बिना वर्षों तक निलंबित कर देते हो और एक दिन आप मेल भेजकर कहते हो कि आपको आरोपों से मुक्त किया जाता है.चानू ने कहा कि आईडब्ल्यूएफ ने अपने कड़े रवैये से उनसे टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) के लिए क्वालिफाई करने का मौका छीन लिया और उन्हें मानसिक पीड़ा पहुंचाने के लिए उसे माफी मांगनी चाहिए और मुआवजा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्या यह किसी तरह का मजाक है. क्या आईडब्ल्यूएफ खिलाड़ी के करियर की परवाह नहीं करता. क्या मेरे ओलिंपिक के अवसरों को खत्म करना आईडब्ल्यूएफ का इरादा था. हर खिलाड़ी का सपना ओलिंपिक खेलों में पदक जीतना होता है. वह कम से कम उनमें भाग तो लेना ही चाहता है. मेरा यह मौका आईडब्ल्यूएफ (IWF) ने मुझसे छीन लिया. चानू ने कहा कि आईडब्ल्यूएफ को इस तरह से काम नहीं करना चाहिए. आईडब्ल्यूएफ को माफी मांगनी होगी और उसे स्पष्टीकरण देना चाहिए. इसके लिए जिम्मेदार निकाय या संगठन या व्यक्ति को सजा मिलनी चाहिए. मैं आईडब्ल्यूएफ से मुआवजे की मांग के लिये अपील करूंगी.
खैरात में बांटते हैं अर्जुन अवॉर्ड, पर्सनल लाइफ में भी झांकते हैं’
5 दिन की बच्ची को लिए आधी रात अस्पतालों के चक्कर काटता रहा यह खिलाड़ी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अन्य खेल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: June 10, 2020, 2:16 PM IST