कोरोना काल में रखें ज्यादा ध्यान
इस मौसम में जहां सर्द हवाएं बुजुर्गों के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं, वहीं वायरल, बैक्टीरियल और फंगल संक्रमण भी काफी खतरनाक है. इसके अलावा कोरोना महामारी में तो बुजुर्गों का और ज्यादा ध्यान रखे जाने की जरूरत है. ऐसे में उनकी स्वच्छता का ध्यान रखें. साथ ही बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें और जब भी बाहर जाएं तो मास्क आदि जरूर लगाया जाए.
ये भी पढ़ें – कुछ छोटी आदतें जीवन में लाएंगी बडे़ बदलाव
ठंड के प्रभाव से बचाएं
सर्दियों में कम तापमान और प्रदूषण आदि के संपर्क में आने से जिन लोगों को जोड़ों आदि में दर्द और अस्थमा आदि होता है, उनकी परेशनियां इस मौसम में और बढ़ जाती हैं. ऐसे में घर के बुजुर्गों को ठंड के प्रभाव से बचाए रखें. कई समस्याओं से जूझ रहे बुजुर्गों को हड्डियों,जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द आदि समस्याएं बढ़ सकती हैं. ऐसे में उनके आहार का खास ख्याल रखें. उन्हें हलका और संतुलित आहार दें. ऐसा आहार जो पोषक तत्वों से भरपूर हो और उनके स्वास्थ्य के लिए बेहतर हो.
ये भी पढ़ें – Digital detox: बेहतर जिंदगी और रिश्तों के लिए जरूरी है डिजिटल डिटॉक्स
अपनों का साथ देगा खुशी
घर के बुजुर्गों को सही समय पर दवा देते रहें और डॉक्टर की सलाह पर समय समय पर उनकी जांच आदि भी कराते रहें. उनकी ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और दिल संबंधी आदि जांच होती रहनी चाहिए. साथ ही उनके साथ बेहतर संबंध बनाए रखें. आपका प्यार भरा साथ उन्हें खुशी देगा और खुशी भरा माहौल पाकर ही वे अपनी शारीरिक दिक्कतों का सामना मजबूती से कर पाएंगे.