हाइलाइट्स
टोयोटा लैंड क्रूजर 5 कलर स्कीम योजनाओं में उपलब्ध है.
इसमें व्हाइट पर्ल, सुपर व्हाइट जैसे कलर शामिल हैं.
विदेशी बाजारों में इसे दो पावरट्रेन में सेल किया जाता है.
नई दिल्ली. 2021 में, टोयोटा ने ग्लोबल लेवल पर नए लैंड क्रूजर 300 को शोकेस किया. इसे ग्रेटर नोएडा में 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया. इस फ्लैगशिप SUV की कीमत लगभग Rs. 2.17 करोड़ (एक्स-शोरूम) और इसकी बुकिंग भारत में पहले से ही खुली है. दिग्गज नेमप्लेट के नए वर्जन की डिलिवरी घरेलू स्तर पर शुरू हो गई है.
भारत में, नई पीढ़ी की टोयोटा लैंड क्रूजर 5 कलर स्कीम योजनाओं में उपलब्ध है, जैसे कि प्रीशियस व्हाइट पर्ल, सुपर व्हाइट, डार्क रेड माइका मैटेलिक, एटिट्यूड ब्लैक और डार्क ब्लू माइका. टोयोटा एलसी 300 को विदेशी बाजारों में दो पावरट्रेन विकल्पों में बेचा जाता है. 3.5-लीटर ट्विन टर्बो V6 पेट्रोल और 3.3-लीटर V6 टर्बो डीजल इंजन प्रोपेलिंग ड्यूटी करते हैं. गैसोलीन मिल 415 PS का अधिकतम पावर आउटपुट और 650 Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है, जबकि ऑयल बर्नर 309 PS पीक पावर और 700 Nm का टार्क निकालता है.
यह भी पढ़ें : ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा, टाटा की इलेक्ट्रिक कारें मिल रही सस्ती, होगी बंपर बचत
10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
इंडियन-स्पेक वर्जन केवल डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है और इसे 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है, जो सभी चार पहियों को स्टैडर्ड रूप में पावर भेजता है. टोयोटा न्यू-जेन लैंड क्रूजर को तीन साल या एक लाख किमी (जो भी पहले आए) की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ बेचती है.
यह भी पढ़ें : हुंडई को टक्कर देने की टाटा ने कर ली तैयारी, क्रेटा को चुनौती देने आ रही कर्व
धांसू हैं फीचर्स
पुराने मॉडल की तुलना में एलसी 300 का कर्ब वेट 200 किलोग्राम कम किया गया है जबकि बेहतर सस्पेंशन टेक्नोलॉजी के साथ वेट डिस्ट्रीब्यूशन को बेहतर बनाया गया है. बेहतर व्हील आर्टिक्यूलेशन और इलेक्ट्रॉनिक काइनेटिक डायनेमिक सस्पेंशन सिस्टम के सौजन्य से, ऑफ-रोडिंग विशेषताओं और हैंडलिंग क्षमताओं में काफी सुधार किया गया है. टोयोटा लैंड क्रूजर 300 जमीन से 230 मिमी ऊपर बैठती है और एलईडी हेडलैम्प्स, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और बहुत कुछ जैसी सुविधाओं से भरी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto
FIRST PUBLISHED : January 21, 2023, 20:36 IST