मार्विन किंग अमेजॉन ने पार्सल डिलीवर करते हैं (सांकेतिक फोटो )
यह दिग्गज खिलाड़ी सुबह करीब नौ बजे से ही अपने काम में जुट जाता है और दिन में करीब 200 पार्सल लोगों के घर पहुंचता है
दुनिया के स्टार डार्ट खिलाड़ी मार्विन किंग (mervyn king) भी लॉकडाउन के कारण कोरियर बॉय बन गए हैं. वह इन दिनों घर घर पार्सल पहुंचाने का काम कर रहे हैं. अपने करियर में करीब 15 करोड़ रुपये कमाने वाले दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी किंग अब अमेजॉन के पार्सल डिलीवर करते हैं.
सुबह से ही लग जाते हैं काम पर
किंग दिन में करीब 200 पार्सल डिलीवर करते हैं और इसका उन्हें एक दिन में करीब 11 हजार रुपये मिलते हैं. वे पिछले सप्ताह अपनी बीएमडब्ल्यू से इस जॉब के लिए आए थे. 54 साल के किंग सुबह 8.50 बजे से हर रोज अपना काम शुरू करते हैं और मर्सिडिज विटो वैन में लोडिंग करवाते हैं. उनकी शिफ्ट करीब 5 बजे खत्म होती है.द सन के अनुसार उनके साथ काम करने वाले एक शख्स ने कहा कि जाने मानें स्पोर्ट्स स्टार को पार्सल के साथ वैन भरते हुए देखना हैरानी भरा था. कुछ भी न करके आसपास आराम से बैठना आसान होता है, मगर वह घर से बाहर निकलकर और कुछ पैसे कमाने की योजना को पसंद करते हैं और उनके लिए यह मायने नहीं रखता है कि कौन देख रहा है.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इस दिग्गज बल्लेबाज को कहा- मुसलमान बन जाओ, जन्नत मिलेगी
लड़की ने 5 फीट की दूरी से शॉट लगाकर मोमबत्ती बुझाने की दी चुनौती, इस बल्लेबाज ने बैट से उसका…
किंग ने 2004 में बीडीओ वर्ल्ड मास्टर्स का खिताब जीता था. वह 2009 प्रीमियर लीग के रनर अप थे. वह पीडीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप, वर्ल्ड मैचप्ले, यूके ओपन, वर्ल्ड ग्रांपी, यूरोपियन और ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल्स तक भी पहुंच चुके हैं.
First published: July 2, 2020, 1:35 PM IST