अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं और लाल रंग से आपको खासा लगाव है तो आथिया शेट्टी के इस लहंगे को नए तरीके से रीक्रिएट कर सकती हैं. थ्रेड वर्क वाले इस लहंगे के साथ चौड़ा नेट दुपट्टा पूरे लुक को काफी गॉर्जियस बना रहा है. आथिया ने इस ड्रेस के साथ गले में स्टोन वर्क चोकर पहना है जिसमें वे काफी क्लासी और एलिगेंट दिख रही हैं. Image: Instagram/athiyashetty